माँ शब्द वह सुन्दर अहसास है जिसका अनुभव ही मन को सुकून देता है।
माँ प्रकृति की तरह है, वह हमें इस काबिल बनाती कि हम दुनिया को समझ सके,
माँ हमेशा निस्वार्थ है, बच्चों की खुशी के आगे अपनी खुशी को कुछ नहीं समझती,
आत्मशक्ति से भरी ऐसी महिला जो जीवन की सबसे कठिन चुनौतियो का सामना करना सिखाती है ।
जीवन की पहली गुरु, जिसकी शिक्षा पूरे जीवन भर कीमती और लाभप्रद साबित होती है।
वह बहुमूल्य छवि और अदभुत शक्ति है जो बच्चों को आगे बढ़ना और खुशहाल जीवन जीना सिखाती है।
हमें हमारी हर कठिनाईयों से उभार लाती है ।
जिसके पास माँ है वह दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान है ।
इस दुनिया में किसी भी चीज़ को माँ के सच्चे प्यार और परवरिश से नहीं तौला जा सकता है।
माँ कितनी अनमोल है, कैसे कहूँ शब्दो मे बयाँ नही किया जा सकता..